विधानसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों का एक दिवसीय प्रशिक्षण – लक्ष्मण नेगी की रिपोर्ट

Team PahadRaftar

ऊखीमठ

विधान सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर तैनात जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के एक दिवसीय प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी मनुज गोयल ने निर्देश देते हुए कहा कि सौंपी गई जिम्मदारी के अनुरूप कार्य निर्वहन में पूरे मनोयोग से जुट जाएं। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को कम्यूनिकेशन प्लान तैयार करने के साथ-साथ मतदेय स्थलों के स्थलीय निरीक्षण व छोटी-बड़ी शंका का समाधान करने के लिए भी प्रेरित किया।

कलेक्ट्रेट सभागार में 2022 के विधान सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के प्रशिक्षण में बोलते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि निर्वाचन एक निर्धारित एवं चरणबद्ध प्रक्रिया है। हर अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी के अनुरूप मिले दायित्वों के निर्वहन हेतु परस्पर संवाद, निरंतर पूर्वाभ्यास एवं शंकाओं को चिन्हित कर समय रहते समाधान करना होगा। उन्होंने उपस्थित जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों से पूर्व में अर्जित अनुभवों के बारे में भी जानकारी ली। तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों के कार्य एवं दायित्वों पर भी विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी गोयल ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को कम्यूनिकेशन प्लान तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने सेक्टर पोलिंग बूथों का सत्यापन अनिवार्य रूप से कर लें। तथा पोलिंग बूथों पर जरूरी आवश्यक सुविधाओं की जानकारी जुटा लें। उन्होंने बनरेविलिटी मैपिंग की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि प्राथमिकता के तौर पर पूरी रिपोर्ट रिर्टनिंग आफिसरों को उपलब्ध करा दें। उन्होंने यह भी कहा कि सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को ई.वी.एम. संचालन की पूरी जानकारी हासिल करनी होगी।

साथ ही बाधारहित निर्वाचन प्रक्रिया के लिए हर जरूरी कार्यवाही को अमल में लाने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करना होगा। उन्होंने निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाले सभी प्रपत्रों की पूरी जानकारी हासिल करने के निर्देश देते हुए कहा कि आपस में समन्वय बनाते हुए पूरी जानकारियां जुटा दें। उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल एवं जीतेंद्र वर्मा ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा तैयार किए जाने वाले अभिलेखों की विस्तृत से जानकारी उपलब्ध कराई। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण कपिल पाण्डेय एवं सहायक नोडल अधिकारी ई.वी.एम. बी.एन. पुरोहित ने सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को कार्य एवं दायित्वों पर विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान जिले के पांच जोनल मजिस्ट्रेटों एवं पचास सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षित किया गया।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी, डीएफओ वैभव कुमार, उपजिलाधिकारी सदर अपर्णा ढौंडियाल, जीतेंद्र वर्मा, परमानंद राम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी, जोनल मजिस्ट्रेट प्रवीण कंडवाल, मनोज भट्ट, कमल सिंह सजवाण, सीओ गणेश कोहली, प्रशिक्षक नितिन शर्मा, किशन रावत, मंजू राजपूत सहित निर्वाचन से जुड़े कई अधिकारी मौजूद रहे। संचालन के.एस. रावत ने किया।

Next Post

विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जोशीमठ महाविद्यालय में चलाया गया जागरूकता अभियान - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय SVEEP मोबाइल टीम की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त SVEEP प्लान में प्रदत्त निर्देशानुसार राज्य में विधान सभा के आगामी सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल संपादन हेतु अभी तक संचालित विशेष पुनरीक्षण अभियांन के उपरांत अधिक युवा मत […]

You May Like