चमोली में बुधवार को 16 केंद्रों पर 1582 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

जिले में 18 से 44 उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन जारी है। इस आयु वर्ग में आज तक 22392 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिले में 18 प्लस के लिए जनपद की पूरी जनसंख्या का 43 प्रतिशत यानि 168113 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य है। अभी तक 18 प्लस के 13 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन कर दिया गया है। बुधवार को 16 केन्द्रों पर 1582 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

Next Post

हंस और समूण फाउंडेशन द्वारा पंचायत घिमलोली व क्यूडी के गांवों में मास्क, सैनेटाजर और ऑक्सीमीटर का वितरण - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। हंस फाउंडेशन व समूण फाउंडेशन के द्वारा तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमलोली अर्जुन सिंह नेगी के सहयोग से ग्राम पंचायत घिमलोली व क्यूडी़ के विभिन्न तोकों में मास्क, सैनिटाजर व आक्सीमीटर वितरित किये गये तथा ग्रामीणों को मास्क पहनने व सोशल दूरी रखने की सलाह दी गई। मिली जानकारी […]

You May Like