संजय कुंवर
बदरीनाथ : भू- बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में तीर्थ यात्रियों की आमद लगातार बढ़ती जा रही है। धाम में अब तक तीन लाख पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए नारायण के दर्शन।
आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही हजारों श्रद्धालु सिंह द्वार से लम्बी कतारों में खड़े होकर बदरी विशाल के दर्शनों के लिए अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। खुशगवार मौसम के बीच रविवार को इस सीजन की सबसे अधिक रिकॉर्ड भीड़ 20 हजार श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शनों के लिए बदरीनाथ धाम पहुंचे। कपाट खुलने से अबतक बदरीनाथ धाम में करीब 3 लाख 50 हजार तीर्थ यात्री श्री हरि नारायण भगवान के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित कर चुके हैं। आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते है कि पंजाब से बदरी धाम पहुंचे एक दल के बैंड और मशक बीन की धुनों पर कैसे श्रद्धालु श्री हरि भक्ति में डूबकर झूमते हुए आनंदित हो रहे हैं। कुछ इस तरह का आध्यात्मिक माहौल बना है नारायण पुरी श्री बदरी नाथ धाम में वहीं बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ के अनुसार बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। कहा कि प्रशासन मुस्तैदी से मन्दिर परिसर में नजर बनाए हुए हैं, प्रत्येक यात्री को सुगमता से दर्शन कराना बीकेटीसी की पहली प्राथमिकता है।