सोमवार को 16 हजार श्रद्धालुओं ने किए चारधाम के दर्शन – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

चारधाम यात्रा में धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है जिससे चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव पर भी रौनक देखने को मिल रही है।
सोमवार को चारधाम यात्रा पर 16 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए।
(1) श्री बदरीनाथ धाम – 5122
(2) श्री केदारनाथ धाम – 7546(हेली यात्री सहित )
(3) श्री गंगोत्री धाम- 1200
(4) श्री यमुनोत्री धाम- 2571
कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 16439
18 सितंबर से 25 अक्टूबर तक
चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या 310804
( तीन लाख दस हजार आठ सौ चार )
दिनांक 1-24 अक्टूबर तक हैलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंचे तीर्थ यात्री – 20115

Next Post

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने दिया समर्थन - पहाड़ रफ्तार

जिला मुख्यालय गोपेश्वर कलेक्ट्रेट परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा 18 दिनों से अपनी विभिन्न मांगों के साथ न्यूनतम मानदेय बढोत्तरी ₹ 600 प्रतिदिन या मासिक ₹ 18000 रूपये करने को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रही है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के धरना प्रदर्शन में पहुंच कर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने […]

You May Like