निदेशक विद्युत मंत्रालय का एनटीपीसी तपोवन दौरा, परियोजना की समीक्षा की

Team PahadRaftar

निदेशक (जलविद्युत), विद्युत मंत्रालय का एनटीपीसी तपोवन दौरा, परियोजना की समीक्षा की

संजय कुंवर, जोशीमठ

श्री अशोक कुमार, निदेशक (जलविद्युत), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार ने दिनांक 13.06.2022 से 14.06.2022 को तपोवन विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना का दौरा किया और निर्माण कार्यों की समीक्षा की | एनटीपीसी तपोवन के महाप्रबंधक (परियोजना), श्री मुकेश कुमार अग्रवाल ने निदेशक (जलविद्युत) का स्वागत किया |
श्री कुमार ने एनटीपीसी के वरिष्ठ अधकारियों के साथ समीक्षा बैठक में विस्तृत संवाद किया जिस दौरान परियोजना में आने वाले चुनौतियों के बारे में संज्ञान लिया एवं इन सभी चुनौतियों से आगे बढ़ने हेतु सभी वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन किया।
उन्होंने एनटीपीसी के महाप्रबंधक, श्री अग्रवाल एवं सभी विभागाध्यक्षों के साथ परियोजना कार्यस्थल बेराज साइट का निरीक्षण किया | इस दौरान उन्हें निर्माण कार्यों की वर्त्तमान स्थिति से अवगत कराया गया | श्री कुमार ने एनटीपीसी के निरंतर प्रयास की सराहना करते हुए कहाँ, “ तपोवन टीम का कठोर परिश्रम परियोजना को तेज गति से लक्ष्य की ओर बढ़ा रहा है|”
निदेशक (जलविद्युत) ने फरवरी 2021 में आई आपदा में दिवंगित आत्माओं की याद में एनटीपीसी द्वारा स्थापित स्मृति स्मारक में पुष्पांजलि दी एवं वृक्षारोपण कर अपने इस दौरे को अंकित कर दिया |

Next Post

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गोपेश्वर में योग सप्ताह शुरू

गोपेश्वर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला प्रशासन चमोली के सहयोग एवं आयुर्वेद और यूनानी विभाग के दिशा निर्देशन में बुधवार से स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल अभ्यासन प्रारंभ हो गया है, जो 21 जून तक प्रतिदिन सुबह 6.30 से 8 बजे तक चलेगा। जिला आयुर्वेदिक […]

You May Like