लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : तुंगनाथ घाटी की ग्राम पंचायत करोखी में भगवती चण्डिका के नव निर्मित मन्दिर में तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हो गया है। तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ के आयोजन से तुंगनाथ घाटी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है तथा महिलाओं द्वारा पौराणिक धार्मिक भजनों के माध्यम से भगवती दुर्गा के अनेक रुपों की महिमा का गुणगान किया जा रहा।
शुक्रवार को विद्वान आचार्य दिनेश मैठाणी द्वारा ब्रह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत अनेक देवी – देवताओं का आवाहन किया तथा तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ का विधिवत शुभारंभ किया गया! तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ के शुभारंभ अवसर पर पण्डित अजय मैठाणी, अनिल मैठाणी व सुधीर नौटियाल द्वारा अनेक प्रकार की धार्मिक परम्पराओं का निर्वहन किया गया।
तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ के शुभारंभ अवसर पर केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन से क्षेत्र में समृद्धि व खुशहाली बनी रहती है। उन्होंने कहा कि करोखी गाँव को प्रकृति ने नव नवेली दुल्हन की तरह सजाया व संवारा है इसलिए करोखी गाँव में पर्यटन व्यवसाय की अपार सम्भावनाएं हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट ने कहा कि भगवती चण्डिका के नव निर्मित मन्दिर के लगभग 7 लाख व्यय हुआ है तथा मन्दिर निर्माण में केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत व ग्रामीणों का अहम योगदान रहा है! क्षेत्र पंचायत सदस्य उषा भट्ट ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन से ग्रामीणों में सौहार्द बना रहता है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नन्दन सिंह रावत ने कहा कि केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित है! तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ के शुभारंभ अवसर पर चण्डिका मन्दिर निर्माण में अहम योगदान देने वाले, मन्दिर निर्माण के लिए भूमि दान देने वाले तथा मन्दिर प्रवेश द्वार निर्माण में अहम योगदान देने वाले ग्रामीणों को शाॅल ओढ़कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वन पंचायत सरपंच पुष्कर सिंह पटवाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष कल्पेश्वरी रावत, कुलदीप रावत, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य कुवरी बर्त्वाल, थापा देवी, शिव सिंह रावत, मगनानन्द भटट्, विष्णु दत्त नौटियाल, पूर्ण सिंह पटवाल, जसमाली देवी, लक्ष्मी देवी, भीम सिंह पंवार, बिक्रम सिंह पंवार, सुनीता भटट्, अनिल लाल, गजपाल सिंह पटवाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु व ग्रामीण मौजूद रहे।