मेरी पहली चिंता और प्राथमिकता आज सिर्फ जोशीमठ नगर की चिंता है : सीएम धामी

Team PahadRaftar

संकटग्रस्त जोशीमठ नगर पहुंचे सीएम धामी ने क्या कहा

संजय कुंवर जोशीमठ

भूधंसाव आपदा प्रभावित जोशीमठ नगर क्षेत्र की पल – पल की रिपोर्ट लेने आया हूं।
मेरी पहली चिंता और प्राथमिकता आज सिर्फ जोशीमठ नगर की चिंता है।
जोशीमठ भूधंसाव प्रभावित क्षेत्र के हर प्रभावित को अंतरिम राहत देना सरकार का पहला लक्ष्य होगा।
सभी असुरक्षित भवनों को तोडना लक्ष्य नहीं है।

 

आपदा प्रभावितों के पुनर्वास और मुआवजे के लिए स्पेशल कमेटी बना दी है। जिसमें सबके हित का ख्याल रखा गया है।
ईको बेलेंस पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था के हिसाब से संतुलन बनेगा।जोशीमठ के साथ – साथ प्रदेश के सभी शहरों का धारण क्षमता का आंकलन किया जाएगा। जोशीमठ में भूमिगत पानी का रिसाव पहले से आधा हुआ कम जो है शुभ संकेत।लोगों में गुस्सा जरूर होगा लेकिन सरकार उनके साथ खड़ी है।आने वाले माह में औली में राष्ट्रीय और अंत राष्ट्रीय स्तर के विंटर गेम्स का आयोजन होना है उसके बाद चारधाम यात्रा शुरू होनी है ऐसे में कुछ लोग प्रदेश में डर का वातावरण बना रहे हैं की उत्तराखंड ही खतरे की जद में है जो सही नहीं है।
इसलिए आप सबसे अपील है कि उत्तराखंड में भय का माहौल न बनने दें।

Next Post

सीएम धामी देर रात पहुंचे आपदा शिविर में, प्रभावितों को हर संभव मदद का दिया भरोसा - संजय कुंवर

संजय कुंवर जोशीमठ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देर रात को भूधंसाव आपदा राहत शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीएम प्रभावित लोगों से मिले और हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

You May Like