जोशीमठ में पालिका, छात्रों, सेना व तीर्थयात्रियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ : तीर्थाटन व पर्यटन नगरी जोशीमठ में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में पालिका, अधिकार, कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों व स्कूली छात्रों के साथ तीर्थयात्रियों व सैना द्वारा वृहद सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के  तहत सीमांत नगर में वृहद सफाई व जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। जिससे पालिका के साथ अधिकारी , कर्मचारी और स्कूली छात्रों के साथ तीर्थयात्रियों और सैना के द्वारा इस अभियान को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है।

15 सितंबर से 2 अक्टूबर के तहत रविवार को नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा आयोजित 09 वार्डो में स्वच्छ्ता श्रमदान /स्वच्छता अभियान कराया गया। जिसमें पालिका के समस्त वार्डो में विभिन्न संस्थाओं, आर्मी, ITBP, BRO, पालिका के सभासदों, विद्यालयों, स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, महिला मंगल दल आदि के साथ पूरे शहर में स्वछता श्रमदान किया गया। साथ ही विष्णु प्रयाग में तीर्थ यात्रियों द्वारा भी स्वच्छता अभियान में शामिल हुए आर्मी हाल में सभी ने स्वछता की शपथ ली गयी। गढ़वाल स्काउट्स के सैनिकों द्वारा भी रविग्राम में सफाई अभियान चलाया गया। जोशीमठ पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार ने कहा कि इस महा अभियान को सफल बनाने में सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने सभी का आभार जताया।

Next Post

सीएम धामी से किशोर पंवार ने जोशीमठ में कृषक मेला की मांग की, कहा सीमांत के किसानों को मिलेगा लाभ

श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने की जोशीमठ में किसान मेला आयोजित करने की मांग। देहरादून में मुख्यमंत्री से भेंटकर कृषक मेले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का भी किया अनुरोध, मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में नीति घाटी के काश्तकारों की समस्याओं को अवगत […]

You May Like