जंगलों में आगजनी से बचाव के लिए जोशीमठ में मॉक अभ्यास – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जंगलों में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए शुक्रवार को तहसील जोशीमठ में माॅक अभ्यास कर तैयारियों का जायजा लिया गया। वानग्नि घटनाओं के प्रभावी रोकथाम के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने तहसील स्तर पर पूरी तैयारी रखने हेतु माॅक अभ्यास करने के निर्देश जारी किए थे।


तहसील जोशीमठ अन्तर्गत लगभग 3 बजकर 18 मिनट पर जोशीमठ रिजर्व कंपार्ट नम्बर 02 के पास जंगल में आग लगने की सूचना प्रसारित की गई। तहसील स्तरीय इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के सभी तहसील स्तरीय अधिकारियों को क्रू स्टेशन वन विभाग जोशीमठ में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। आग पर काबू पाने के लिए यहाॅ से पूरी योजना के साथ एक टीम आवश्यक उपकरणों सहित घटना स्थल के रवान हुई। घटनास्थल पर आग को नियंत्रित करते हुए जंगल में फैलने से रोका गया। माॅक अभ्यास में एक कार्मिक को घायल दिखाया गया। माॅक अभ्यास में वन विभाग, फायर सर्विस, स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग के अधिकारी व कार्मिक शामिल रहे।

Next Post

क्यूजा घाटी के कोटखाल हरिनगर में 13 अप्रैल से श्रीराम कथा का आयोजन - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। क्यूजा घाटी के कोटखाल हरिनगर में आगामी 13 अप्रैल से 22 अप्रैल तक 10 दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जायेगा। श्रीराम कथा के आयोजन से ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह बना हुआ है। 10 दिवसीय श्रीराम कथा में कथावाचक राधिका केदारखण्डी द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की महिमा […]

You May Like