मिशाल : बेटी दसवीं में मां ने की 12वीं बोर्ड परीक्षा पास – पहाड़ रफ्तार चमोली

Team PahadRaftar

मन में कुछ करने की ठान ली तो हर नामुमकिन राह भी मुमकिन हो जाता है। अपनी लगन, मेहनत और हौसलों से कमला रावत ने वो कर दिखाया है। कहते हैं ना पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है इसको सही साबित कर के दिखाया गांव की एक गृहिणी कमला रावत ने। उन्होंने बताया कि जब मैं अविवाहित थी तब मैंने आठवीं पास किया था। बेहद गरीबी और स्कूल दूर होने के कारण मैं आगे नहीं पढ़ पाई जबकि मैं पढ़ना चाहती थी। मेरे साथ के सभी सहपाठियों ने आगे पढ़ाई जारी रखी इस बात का मुझे बहुत अफसोस था। कि मैं नहीं पढ़ पाई, समय बीतता गया फिर शादी हो गई। ससुराल में भी सारी जिम्मेदारी निभानी होती है मेरे बच्चे भी काफी बड़े हो गए थे कुछ वर्ष पहले ही हमारे गांव में प्राथमिक विद्यालय मैड ठेली में एक शिक्षक की कमी थी। ग्राम प्रधान एवं सभी ग्रामीणों की आपसी सहमति से कुछ महीने मैंने वहां पर बच्चों को पढ़ाया।

उसी दौरान विद्यालय की प्रधानाअध्यापिका जी से बात हुई। क्योंकि उनको भी विश्वास नहीं था कि मैं आठवीं पास थी। तब उन्होंने मुझे आगे पढ़ने का सुझाव दिया जो मेरे लिये असंभव भी था मन में पढ़ने की इच्छा भी थी। क्योंकि आज के समय में पढ़ाई बहुत जरूरी है। खासकर बेटियों के लिए मेरे बच्चे उस समय खुद छठवीं आठवीं कक्षा में पढ़ रहे थे। हाईस्कूल के बाद आज आखिरकार 12वीं पास करने के बाद वर्षों पहले का सपना साकार हुआ।

एक ग्रहणी होने के नाते घर का सारा काम काज, बच्चों की देख तथा खेती बाड़ी सब कुछ जिम्मेदारी होती है। और थोड़ा बहुत गांव एवं क्षेत्र के हित में समाज सेवा करने की कोशिश करती हूं जितना मुझसे संभव हो पाता। मैं चाहती हूं कि समाज में भी एक अच्छा संदेश जाए। ताकि शिक्षा से कोई वंचित न रहे खासकर बेटियों चाहे कोई भी परिस्थितियां आए।

Next Post

सेवानिवृत्ति पर नायब तहसीलदार नन्दप्रयाग को दी विदाई - पहाड़ रफ्तार

सेवानिवृत्ति पर नायब तहसीलदार नन्दप्रयाग को दी विदाई चमोली तहसील में आयोजित किया गया विदाई समारोह गोपेश्वर। नन्दप्रयाग में कार्यरत नायब तहसीलदार सेवानिवृत्ति हो गए हैं। इस अवसर पर उनके विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें संयुक्त मजिस्ट्रेट सहित तहसील चमोली के अधिकारियों ने उन्हें विदाई दी। शनिवार को […]

You May Like