वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और कोविड संक्रमितों के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की होगी सुविधा – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

मंगलवार को जिला समाज कल्याण के वृद्धाश्रम में स्वीप चमोली के द्वारा वृद्धजनों एवं दिव्यांगजन मतदाता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रहे इसके लिए आगामी चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा वरिष्ठ जनों( 80 से अधिक आयु), दिव्यांगजनों तथा कोविड 19 से संदिग्ध एवं संक्रमित व्यक्तियों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा दी जा रही है, जिसके लिए उन्हें प्रपत्र 12 घ में आवेदन करना होगा। डाक मतपत्र के लिए आवेदन करने के इच्छुक उक्त श्रेणी के मतदाता अपने नजदीकी बी.एल.ओ अथवा टोल फ्री न0 1950 पर सम्पर्क कर प्रपत्र 12 घ की जानकारी ले सकते हैं। कार्यशाला में स्वीप संबंधित जानकारी के साथ-साथ लोगों को बढ़-चढ़कर मतदान करने का आग्रह किया गया।
कार्यशाला में सह समन्वयक स्वीप अर्शित गादियाल, समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार उनियाल मास्टर ट्रेनर मनोज तिवारी,स्थानीय वृद्धजन व दिव्यांगजन शामिल रहे।

Next Post

गडगू के सुरम्य बुग्याल में जाखराजा मेला सादगी के साथ संपन्न - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ मदमहेश्वर घाटी की सीमान्त ग्राम पंचायत व विसुणी ताल की तलहटी में बसा गडगू गांव से तीन किमी दूर सुरम्य मखमली बुग्यालों में एक दिवसीय जाखराजा का मेला सादगी से मनाया गया। इस दौरान वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण व विधानसभा चुनाव के कारण लगी आचार संहिता के नियमों का […]

You May Like