मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट ने बच्चों के साथ इंदिरा नगर में धूमधाम से मनाया बैशाखी का त्योहार
देहरादून : मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट ने वुड लैंड स्कूल के बच्चों के साथ वैशाखी का त्योहार मनाया. इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया.
आज हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए मनबीर कौर चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती मनबीर कौर ने युवा पीढ़ी और बच्चों को अपने बुजुर्गों की रसोई कार्यक्रम के बारे में बताते हुए आह्वान किया की बुजुर्गों की सेवा के लिए यह कार्य ट्रस्ट द्वारा शुरू किया गया जिसमें एकल और गरीब बुजुर्गों को भोजन के रूप में सेवा दी जाती है. रमन प्रीत ने कहा की हम सभी को अपने माता पिता – दादा दादी, नाना – नानी के साथ साथ समाज के सभी बुजुर्गों का आदर और सम्मान करना चाहिए साथ ही उनके कार्यों में उनकी मदद जो भी संभव हो करनी चाहिए, आदर करना चाहिए यही बातें आगे भविष्य में हमको भी प्रभावित करेंगी. क्यूंकि जिस प्रकार की परेशानियां – बुजुर्गों की रसोई से जुड़े बुजुर्ग झेल या सहन कर रहे हैं वो आगे हमको न सहनी या जीनी पड़े इस बैशाखी पर यह ध्यान रखना होगा.
वुडलैंड स्कूल के चार हाउसेज के 16 बच्चों ने प्रतियोगिता में पुरूस्कार प्राप्त किये, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में – पंजाबी धुनों और भांगड़ा धुन पर छात्र छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी.आज के कार्यक्रम में वुडलैंड स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सरिता थपलियाल, अध्यापिका श्रीमती वंदना बिष्ट, मनबीर कौर चेरिटेबल ट्रस्ट संस्था की ओर से अध्यक्ष रमनप्रीत कौर, विनोद रावत, अंजू भरतरी और सुमन सिंह आदि उपस्थित रहे।