मनीष खंडूड़ी ने सांकरी गांव जाकर शहीद योगंबर भंडारी के स्वजनों की दी सांत्वना – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

कांग्रेस आइटी सेल के प्रदेश समन्वयक मनीष खंडूडी ने सांकरी गांव जाकर पुंछ सेक्टर में शहीद हुए योगंबर भंडारी के स्वजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि वह अपनी ओर से मदद का पूरा प्रयास करेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष खंडूडी हाल ही में जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवानों के स्वजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। इससे पहले वह टिहरी व पौड़ी के शहीद जवानों के घरों में भी गए और स्वजनों को सांत्वना दिलाई। सांकरी गांव के शहीद योगंबर भंडारी के पिता व अन्य स्वजनों को उन्होंने सांत्वना दिलाई और कहा कि उनके पिता सैनिक अधिकारी रहे हैं। उनके परिवार के अन्य सदस्य भी सेना से जुड़े रहे। लिहाजा वह सैनिकों की पीड़ा को जानते हैं। उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, पूर्व प्रधान तेजवीर कंडेरी, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण बिष्ट, नंदप्रयाग के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शेखर पल्लव, कर्णप्रयाग के पूर्व प्रमुख राजेंद्र सगोई सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Next Post

राइंका डुंग्री मैकोट के एनएसएस छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान - पहाड़ रफ्तार

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता अभियान के तहत राइका डुंगरी मैकोट चमोली के एनएसएस स्वयमसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी आरपीसती के नेतृत्व में 50kg एकल प्लास्टिक कचरे को इकठ्ठा कर उसका निस्तारण किया गया।स्वयमसेवियों ने सेवित गांवों -कुंजों,मैकोट,तिफोरी, खांडरा व विद्यालय परिसर में प्लास्टिक कचरे का संग्रह कर उसका […]

You May Like