मद्महेश्वर घाटी : तहसील प्रशासन व वन विभाग के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन स्थगित

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर यात्रा के आधार शिविर गौण्डार गाँव में मद्महेश्वर धाम के हक – हकूकधारियों व गौण्डार के ग्रामीणों के संयुक्त तत्वाधान में विगत तीन दिनों से चल रहा आन्दोलन तहसील प्रशासन व वन विभाग के अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हो गया है। मंगलवार से गौण्डार गाँव से मद्महेश्वर धाम तक सभी व्यापारिक प्रतिष्ठा विधिवत खुलने से मद्महेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों पर रौनक लौटने शुरू हो जायेगी तथा मद्महेश्वर धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

बता दें कि द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम में स्थानीय हक – हकूकधारियों के अधिकारियों को यथावत रखने, केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग द्वारा जारी बेदखली के नोटिसों को वापस लेने, गौण्डार – मदमहेश्वर पैदल मार्ग के दोनों तरफ के भू-भाग को 100 सेन्चुरी वन अधिनियम से मुक्त करने तथा मदमहेश्वर धाम, गौण्डार गाँव व यात्रा पड़ावों पर संचार सेवा उपलब्ध कराने तथा निर्माणाधीन अकतोली – गौण्डार मोटर मार्ग का निर्माण कार्य त्वरित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मदमहेश्वर धाम के हक – हकूकधारियों व गौण्डार गाँव के ग्रामीणों के संयुक्त तत्वावधान में विगत आठ जुलाई को आन्दोलन शुरू किया गया है।

आन्दोलन के पहले दिन हक – हकूकधारियों व गौण्डार से वार्ता करने मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार पहुंचते थे मगर वार्ता विफल रहने पर उन्हें वैरंग लौटना पड़ा। सोमवार को नायब तहसीलदार जयकृत सिंह रावत, राजस्व उप निरीक्षक दिवाकर डिमरी व वन विभाग के अधिकारी आन्दोलन स्थल गौण्डार गाँव पहुंचे तथा हक – हकूकधारियों व गौण्डार गाँव के ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया कि उनकी मांगों के लिए शीध्र शासन को भेजा जायेगा तथा निराकरण के लिए शासन को अवगत कराया जायेगा। तहसील प्रशासन व वन विभाग के अधिकारियों ने मद्महेश्वर धाम के हक – हकूकधारियों व गौण्डार गांव के ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र व मद्महेश्वर धाम के चहुंमुखी विकास के लिए सामूहिक पहल की जायेगी। तहसील प्रशासन व वन विभाग द्वारा हट – हकूकधारियों व गौण्डार गाँव के ग्रामीणों को लिखित आश्वासन देने के बाद सभी ने आन्दोलन को स्थगित करते हुए चेतावनी भी दी है कि यदि समय रहते मांगों पर अमल नही हुआ तो हक – हकूकधारी व ग्रामीण पुनः आन्दोलन के लिए बाध्य होगें। इस मौके पर प्रधान बीर सिंह पंवार, पूर्व प्रधान भगत सिंह पंवार, शिवानन्द पंवार, भरत सिंह पंवार, वन पंचायत सरपंच शिशुपाल सिंह, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष अजय पंवार, महिला मंगल दल अध्यक्ष कुन्ती पंवार, सुरेश पंवार, वीरबल सिंह, कलम सिंह, भूपेंद्र सिंह, अंकुश सिंह, अखिलेश पंवार, मिलन पंवार, अशोक, रमेश पंवार, जसपाल सिंह, यशोधर पंवार, विनोद पंवार, संजय, फते सिंह, रणवीर सिंह, नरेन्द्र सिंह मौजूद रहे ।

Next Post

मौसम अलर्ट : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने विद्यालयों में दो दिवसीय अवकाश किया घोषित

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 11 एवं 12 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद चमोली में भी कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। इसके दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने जनपद में संचालित सभी शासकीय, गैर […]

You May Like