खोया मोबाइल पाकर युवक के चेहरे पर लौटी मुस्कान
जोशीमठ : पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा दैनिक कर्तव्यों के साथ-साथ आम जनमानस की सहायता हेतु अन्य मानवीय कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है। 22 दिसंबर को कोतवाली जोशीमठ में एक व्यक्ति पीयूष कुमार सैनी पुत्र राजपाल सैनी निवासी मैनेजर होटल स्नो क्रेस्ट जोशीमठ, द्वारा अपने मोबाइल फोन रियल मी 7 प्रो जिसकी कीमत रू0 20000 के खो जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गई । ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मी सुनील डबराल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से तथा उसके आस-पास के दुकानों में सघन पूछताछ व ढूँढखोज करते हुए उक्त मोबाइल फोन को 02 दिन के अन्दर ही बरामद कर सम्बन्धित व्यक्ति के सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ फोन वापस पाकर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान वापस लौट आई । व्यक्ति द्वारा जोशीमठ पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा उनके इस त्वरित कार्यवाही की सराहना की गई।