
जोशीमठ: कार्यकर्ता पारंपरिक चोफुला दाँकुडी लोकगीत से कर रहे डोर 2 डोर प्रचार और जन संपर्क
संजय कुँवर जोशीमठ
उत्तराखंड के अंतिम सरहदी सीमांत जोशीमठ में बदरीनाथ विधान सभा सीट के वोटरों को लुभाने के लिए सभी राजनैतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है,BJP महिला कार्यकर्ता तो सीमांत के गाँवों में अपने प्रत्याशी पर बनाये पारम्परिक चोफला दांकुडी लोक गीत के जरिये लोगों से भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील कर रहे हैं।
Video Player
00:00
00:00
भाजपा के नगर, ग्रामीण मंडल युवा मोर्चा से लेकर BJP महिला मोर्चा और संगठन से जुड़े सभी कार्य कर्ता जोश खरोश और उमंग के साथ अपने पार्टी के झण्डे को लहराते हुए सीमांत क्षेत्र के दूरस्थ गाँवों में डोर टू डोर जन संपर्क कर अपने प्रत्याशी महेंद्र भट्ट के लिए वोट की अपील कर रहे हैं।