सीमांत की सुहागिन महिलाओं की करवा माता ने सुनी, खुला मौसम – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : सीमांत नगरी जोशीमठ में आज दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज हवाओं के साथ बारिश ओर उपरी हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी होने से छेत्र में करवा चौथव्रत लेने वाले सुहागिन महिलाओं के चेहरे पर चिंता की लकीरें पड़ने लगी, नगर क्षेत्र के मंदिरों में भजन कीर्तन कर रही सुहागिन महिलाओं ने करवा माता से अपने सुहाग की दीर्घायु की कामना के साथ मौसम खुलने की भी कामना की।

 

हालंकि कुछ समय बाद मौसम खुलने से बारिश और तेज ठंडी हवाएं थम गई और ब्रति सुहागिन महिलाओं की आसमान खुलने से चांद देखने की तमन्ना की मुराद भी पूरी हुई।

Next Post

चारधाम में चालिस लाख से अधिक और हेमकुंड में ढाई लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन - संजय कुंवर

संजय कुंवर, बदरीनाथ उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022 दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या 1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 13 अक्टूबर शाम तक 1644407 • आज शाम 4 बजे तक बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु 7310 2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 13 […]

You May Like