कर्णप्रयाग : राइंका नैंणी में एचएनबी केंदीय विवि द्वारा 27 अगस्त को पर्यावरण गोष्ठी आयोजित

Team PahadRaftar

चमोली : राजकीय इंटर कालेज नैंणी में एचएनबी केंदीय गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा पर्यावरण गोष्ठी आयोजित, जिससे क्षेत्रीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है।

विकासखंड कर्णप्रयाग के नैंणी राइंका में 27 अगस्त रविवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर गोष्ठी आयोजित की जा रही है। जिसको लेकर सभी तैयारियां संपन्न की गई है। ग्राम प्रधान नैंणी ज्योति कैलखुरा ने बताया कि इस आयोजन ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और जनता में भारी उत्साह बना है।

Next Post

ऊखीमठ : भगवती राजराजेश्वरी व वाणासुर महाराज ने भक्तों को दिया अशीष

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : केदार घाटी की सुरम्य वादियों में बसे लमगौण्डी ( शोणितपुर) गांव के ग्रामीणों की अराध्य देवी भगवती राज राजेश्वरी एवं वाणासुर महाराज की 26 वर्षों बाद आयोजित 17 दिवसीय दिवारा यात्रा रात्रि प्रवास के लिए देर सांय सीतापुर पहुंच गयी है। दिवारा यात्रा के केदार घाटी […]

You May Like