कर्णप्रयाग : स्वास्थ्य शिविर में 694 लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

Team PahadRaftar

पहाड़ रफ्तार

कर्णप्रयाग : जिला प्रशासन द्वारा संचालित अस्पताल जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से विकासखंड कर्णप्रयाग के दूरस्थ गांव जस्यारा में मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 694 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थाे सर्जन, स्त्री व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान 08 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र निर्गत किए गए।

स्वास्थ्य शिविर में किमोली, बाण, सोली, नौसरी कंडारा, खत्याडी, पदुली, कुनेथ, कंखुलम, ग्वाड़ आदि गांवों क्षेत्रों से पहुॅचे लोगों ने लाभ लिया। विशेषज्ञ चिकित्सकों टीम द्वारा पंजीकृत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर में 105 हड्डी रोगी, 45 ईएनटी, 95 आंख, 37 महिला रोग, 07 दंत रोग, 23 रक्त जांच, 305 सामान्य रोगों की स्क्रीनिंग की गई। आयुष विंग के द्वारा 95, होमोपैथी के द्वारा 102 लोगों को दवा वितरण की गई। शिविर में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वृद्धावस्था, विधवा, दिब्यांग आदि सामाजिक पेंशन योजनाओं के तहत आवेदन पत्र वितरित किए गए।

स्वास्थ्य शिविर में एसीएमओ डा.वीपी सिंह, वरिष्ठ फिजीशियन डा.अमित जैन, नेत्र रोग विशेषज्ञ निर्मल प्रसाद, ईएनटी सर्जन डा. शिखा भट्ट, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा.अंकित भट्ट, आदि मौजूद थे।

Next Post

शर्मसार : 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट व दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना जाजरदेवल पुलिस ने किया गिरफ्तार। बुधवार को ग्राम ओड़माथा निवासी एक महिला द्वारा थाना जाजरदेवल में तहरीर दी गई कि दिनांक- 07.02.2023 की मध्य रात्रि में समय करीब 12:30 बजे मुकेश सिंह बिष्ट पुत्र जगदीश सिंह […]

You May Like