कर्णप्रयाग  : पितृ देव वन का विचार बीज एक रचनात्मक व अभिनव प्रयोग : मनोज सती

Team PahadRaftar

कर्णप्रयाग  : पितृ देव वन का विचार बीज एक रचनात्मक व अभिनव प्रयोग है। पितृपक्ष में अपने दिवंगत जनों की मधुर स्मृति में एक पौधा लगाना और उसका भरपूर संरक्षण करना एक जमीनी काम है। एक अच्छी यादगार है।यह बात मुख्य अतिथि मनोज सती पर्यावरण प्रेमी ने ढुंगलवाली में महिला मंगल दल द्वारा सृजित पित्र देव वन की 26 वीं वर्षगांठ पर कही।

गौरतलब है कि सितंबर 1997 में इस आंदोलन की शुरुआत गांव की महिलाओं द्वारा की गई थी। पितृ वन का शिलान्यास जगत सिंह जंगली द्वारा किया गया था। आज पितृ विसर्जन के उपलक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में ओम प्रकाश, संजय प्रसाद भूतपूर्व प्रधान, शांति देवी, शाला देवी ,लच्छू देवी देवेश्वरी देवी, भुवनेश्वरी देवी, रेखा देवी पूर्व प्रधान जसोदा देवी मुन्नी राम देवी प्रीति देवी व सूची देवी ने भाग लिया।

Next Post

पत्रकारिता के लिए गुरूवेंन्द्र नेगी को मिला सम्मान

सामाजिक सरोकारों की पत्रकारिता के लिए पीपलकोटी के गुरूवेंन्द्र नेगी को मिला सम्मान गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी में प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति के तत्वाधान में रविवार को जिला पंचायत सभागार पौड़ी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा पीपलकोटी निवासी वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक जागरण पौड़ी […]

You May Like