काकभुसंडी पर्वत लेक से पांच ट्रेकरों का हुआ सफल रेस्क्यू, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार का रहा विशेष सहयोग

Team PahadRaftar

जोशीमठ : काकभुसंडी पर्वत लेक से 5 ट्रेकरों का हुए सफल रेस्क्यू,
बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार के प्रयासों से ट्रेकरों की जान बची।
संजय कुंवर, गोविंदघाट घाट,जोशीमठ

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार की सक्रियता से डैक्कन कंपनी के हेलीकाप्टर ने काकभुशुंडी लेक से रेस्क्यू कर 5 ट्रेकरों की जान बचायी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हेलीकार्डिनेटर विनीत सनवाल को संदेश मिला कि काकभुशुण्डि पर्वत लेक में पांच ट्रेकर फंसे हुए हैं उन्हे रेस्क्यू की जरूरत है। यह सूचना उन्होंने मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार को दी।
मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति उपाध्यक्ष ने डैक्कन चार्टर हेली सेवा कंपनी के मैनैजर दीपक शर्मा से बहुत कम दर पर शाटिंग के अनुसार रेस्क्यू कार्य शुरू करवाकर ट्रेकरों की जान बचायी।
इस अभियान को पायलट एन.ए.विनोद ने संचालित किया गुड़गांव हरियाणा निवासी ट्रेकर गौरव शर्मा, रितुराज, धीरेन्द्र सिंह,डा. अंजू, चेतना नेगी को रेस्क्यू कर गोविंद घाट हेलीपैड लाकर गंतब्य को भेजा गया। मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि स्थानीय स्तर पर डैक्कन चार्टर कंपनी द्वारा रेस्क्यू कार्य किये जाते रहे हैं जिसकी लोगों ने प्रशंसा की है।

Next Post

पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के छठवें सम्मेलन का चंदन राम दास ने किया शुभारंभ

पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के छठवें सम्मेलन का शुभारंभ   थराली। पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के छठवें अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए समाज कल्याण, परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि समाज में जिस तरह की भूमिका पत्रकारों के द्वारा निभाई जाती हैं,उसे किसी भी तरह से नकारा नही जा सकता […]

You May Like