ज्योतिर्मठ : एमपी इंदौर इंटर स्टेट नेशनल टीटी प्रतियोगिता में ज्योतिर्मठ टीटी ट्रैनिंग सेंटर के 13 प्रतिभाशाली टीटी प्रशिक्षु करेंगे उत्तराखंड का नाम रोशन
संजय कुंवर
उत्तराखंड स्टेट टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा ज्योर्तिमठ टेबल टेनिस खेल प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के छह होनहार बालक खिलाड़ियों आयुष , अनमोल, प्रियांशु, आरव, अर्णव और शार्दुल की 2 से 7 फरवरी, 2025 को होने वाली आगामी इंदौर नेशनल कैडेट एंड सब जूनियर टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य की ओर से प्रतिभाग करने हेतु प्रविष्टियां करवा दी गई हैं। और अब चमोली जनपद के टेबल टेनिस खेल इतिहास में इस मौजूदा खेल वर्ष में ज्योर्तिमठ टेबल टेनिस खेल प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के कुल 13 प्रतिभाशाली टीटी प्रशिक्षु खिलाड़ी बच्चें सात बालिका खिलाड़ी अदिति, अंशिका, दीया, विभूति, खुशी, जोया और रिशु और उपरोक्त छह बालक खिलाड़ी आगामी टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित इन्दौर नेशनल टीटी कंपीटीशन में उत्तराखंड राज्य की ओर से एक साथ प्रतिभाग करने जा रहे हैं यह हमारे ज्योर्तिमठ, चमोली जनपद खेल जगत के लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है।
हमें पूरी उम्मीद है कि इन सभी इंदौर नेशनल टीटी कंपीटीशन प्रतिभागी खिलाड़ी बच्चों को आगामी इन्दौर नेशनल टीटी टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने पर अमूल्य खेल सीखने को मिलेगा। और हमारे ये सभी प्रतिभाशाली टीटी प्रशिक्षु खिलाड़ी बच्चे आने वाले समय में संपूर्ण देश में अपने उत्तराखंड राज्य और ज्योर्तिमठ चमोली जनपद और अपने माता पिता का नाम अवश्य रोशन करेंगे।