ज्योतिर्मठ पहुंचें ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वर सरस्वती महाराज, बोले ज्योतिर्मठ से होगा दिव्य आत्म ज्योति का संचार

Team PahadRaftar

ज्योतिर्मठ पहुंचें ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वर सरस्वती महाराज बोले ज्योतिर्मठ से होगा दिव्य आत्म ज्योति का संचार

संजय कुंवर,जोशीमठ

ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामि श्री अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज पहुंचे ज्योतिर्मठ ज्योतिष्पीठ, ज्योतिर्मठ पहुचनें पर महाराज श्री का हुआ भव्य स्वागत,जयघोष के साथ हुआ ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरा नन्द महाराज का स्वागत मठ पहुंचने पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द महाराज ने चौसठ योगिनी मंदिर सभागार में मौजूद छेत्र की जनता को दर्शन दिए, इसके बाद उन्होंने छेत्रवासियों को सत्संग के माध्यम से कहा कि उनका दृढ़ संकल्प ही सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे भवन्तु निरामया है,ज्योतिर्मठ के आम जनमानस में आत्म ज्योति जगाने का संकल्प लेते हुए जीवन पर्यंत सदाचार, सदभावना,लोक जन कल्याण, परोपकराय परपीडनम की भावना के साथ सनातन धर्म के उत्थान लिए हमेशा तत्पर रहेंगे,
पूज्यपाद महाराज आज रात्रि-विश्राम ज्योतिर्मठ में ही कर रहे है।शुक्रवार को पहुचेंगे बदरीनाथ धाम,19 नवम्बर को भगवान श्री बदरी विशाल के कपाट बन्द होने पर रहेंगे मौजूद,आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा बनाई गई वैदिक परम्पराओं का करेंगे निर्वाहन, बद्रीनाथ धाम से शंकराचार्य जी की पवित्र गद्दी पालकी और अन्य देव डोलियों के साथ पांडुकेश्वर होकर लौटेंगे नृसिंह मंदिर गद्दी स्थल जोशीमठ,शंकराचार्य स्वामी के ज्योतिर्मठ आवागमन पर मठ में उत्सव का माहौल है!

Next Post

द्वितीय केदार भगवान मद्मेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, उत्सव डोली पहुंची गौण्डार गांव - लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मदमहेश्वर के कपाट वेद ऋचाओं व विधि – विधान से शीतकाल के लिए बन्द कर दिये गये हैं। कपाट बन्द होने के पावन अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु कपाट बन्द होने के साक्षी बने। कपाट बन्द होने के बाद […]

You May Like