जोशीमठ पालिका ने सभी मतदान केन्द्रों से बायो मेडिकल वेस्ट को लाकर किया सेनीटाइजर – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

संजय कुँवर जोशीमठ

नगर पालिका जोशीमठ द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जोशीमठ विकासखण्ड के समस्त मतदान केंद्रों से एकत्र किए गए बायो मेडिकल वेस्ट को लाकर सेनेटाइज कर उसे 72 घंटों तक रख कर पुनः सेनेटाइज किया गया। जिसके पश्चात उक्त वेस्ट का निस्तारण किया जाएगा।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर चुनाव आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे किसी भी तरह का संक्रमण न फैले। चुनाव आयोग द्वारा संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक वोटर को मास्क के साथ ही ग्लपस वितरण किए गए। जिससे करोना संक्रमण से बचाव किया जा सके। जोशीमठ पालिका द्वारा विकासखण्ड के समस्त मतदान केंद्रों से एकत्र किए गए बायो मेडिकल वेस्ट को लाकर सेनेटाइज कर उसे 72 घंटों तक रख कर पुनः सेनेटाइज किया गया। जिसके पश्चात उक्त वेस्ट का निस्तारण किया जाएगा।

Next Post

चमोली जिले की तीनों सीटों पर महिला मतदाता ही उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगी तय!

चमोली जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। जबकि इस महापर्व में पुरुष मतदाता पीछे रहे। इस तरह तीनों सीटों पर मातृशक्ति ही लोकतंत्र को मजबूत करने में आगे आई हैं। उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होने के साथ ही प्रदेश के सभी 70 सीटों […]

You May Like