जोशीमठ अब ज्योर्तिमठ के नाम से जाना जाएगा – संजय कुंवर ज्योर्तिमठ

Team PahadRaftar

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज चमोली जिले के नंदानगर में आयोजित भाजपा विजय संकल्प रैली में कई विकास परख योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट के आग्रह पर एक बड़ी घोषणा की। जिसके तहत अब सीमांत धार्मिक पर्यटन नगरी जोशीमठ अब अपने पौराणिक नाम “ज्योतिर्मठ ” से जानी पहचानी जायेगी। नाम परिवर्तन को लेकर जहाँ क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है की ये सीमांत नगर जोशीमठ के लिए एक बड़ी सौगात है तो वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस के जोशीमठ ब्लॉक अध्यक्ष हरीश भंडारी इसको BJP का महज एक चुनावी स्टंट बता रहे हैं।

Next Post

जोशीमठ अब अपने पौराणिक 'ज्योर्तिमठ' नाम से जाना जाएगा अपभ्रंश नाम से नही : स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

जोशीमठ अब अपने पौराणिक ‘ज्योर्तिमठ’ नाम से जाना जाएगा अपभ्रंश नाम से नही : स्वामिश्रीः ‘१००८’ अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती,शिष्य प्रतिनिधि ज्योतिष्पीठाधीश्वर, एंकर,,,ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम हिमालय से परमपूज्य ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं (द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर) शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के मठ से ब्रह्मचारी मुकुंदानन्द ने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर […]

You May Like