जोशीमठ : डांडो गांव में महिलाओं ने ली लोकतंत्र की मजबूती की शपथ

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

सीमांत जोशीमठ के डांडो गांव में महिलाओं ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली गई।

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शत-प्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूरस्थ क्षेत्रों और गांवों में भी सामान्य निर्वाचन में जनता की बढ़-चढ़ कर भागीदारी के लिए नुक्कड़ नाटक व अन्य माध्यमों से भी लोगों को लोकतंत्र के महापर्व पर आहुति के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बुजुर्गों को भी मतदान स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे मतदान का प्रतिशत शत-प्रतिशत रहे! शुक्रवार को सीमांत जोशीमठ नगर क्षेत्र के डांडो गांव में भी मतदान के लिए महिलाओं को शपथ दिलाई गई। हम सभी भारत के लोग देश के लोकतंत्र पर पूरी आस्था रखते हुए ये शपथ लेते हैं की लोक तंत्र की परंपराओं और मर्यादा को बनाए रखेंगे, साथ ही निर्भीक होकर धर्म, वर्ग,जाति, संप्रदाय,समुदाय,सहित किसी भी तरह के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने बहुमूल्य मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदाता जागरूकता शपथ अभियान के नगर पालिका जोशीमठ के कॉर्डिनेटर नन्द किशोर ने बताया की आगामी लोकसभा सामान्य चुनाव के संदर्भ में शासन द्वारा मिले निर्देशों के क्रम में पालिका परिषद द्वारा यह शपथ अभियान जोशीमठ नगर क्षेत्र में चलाया जा रहा है जो सभी 9 वार्डों में चलेगा।

Next Post

चमोली : नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

चमोली : नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने व जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को रुद्रपुर से किया गिरफ्तार। 18 फरवरी को महिला ने थाना थराली में एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि प्रदीप सिंह उर्फ कुलदीप पुत्र जीत सिंह निवासी […]

You May Like