जोशीमठ: मौसम का फिर बदला मिजाज, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी व निचले हिस्से में अंधड़ 

Team PahadRaftar

जोशीमठ: मौसम का फिर बदला मिजाज, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी व निचले हिस्से में अंधड़ 

संजय कुंवर

पहाड़ों में इन दिनों दोपहर बाद मौसम के मिजाज का बदलने का सिलसिला जारी है, चमोली जनपद के सीमांत प्रखंड जोशीमठ में भी आज दोपहर बाद एक बार फिर मौसम ने करवट बदली तो क्षेत्र की ऊंची पहाड़ियों पर एक बार फिर से हिमपात शुरू हो गया। चिनाप वैली, सहित,लोकपाल घाटी,एरा टॉप, बरमल पीक,डिक छतर टॉप,में हल्की बर्फबारी होने से और निचले इलाकों में धूल भरी आंधी और अंधड़ वाली हवाओं का जबरदस्त प्रकोप बना रहा, सुबह की खिली धूप के बाद पिछले दो दिनों से दोपहर बाद मौसम में हो रहे परिवर्तन से बारिश और तेज धूल भरी हवाओं के कारण जोशीमठ नगर के मुख्य बाजार में चल रहे ड्रैनेज सिस्टम उपचार कार्यों में भी तेजी लाने में कार्यदाई संस्था को दिक्कत आ रही है।

Next Post

टिहरी : द हंस फाउंडेशन ने शिविर लगाकर 247 लोगों का किया नेत्र परीक्षण

टिहरी : नेत्र शिविर कम समय में बड़ी संख्या में लोगों को नेत्र देखभाल सेवा प्रदान करने का सबसे प्रभावी तरीका है। इन नेत्र शिविरों के माध्यम से हम बड़ी संख्या में मोतियाबिंद के रोगियों की पहचान करते है। यह मरीजों के लिए पूरी तरह से निःशुल्क है. एक दिवसीय […]

You May Like