जोशीमठ : तीन दिवसीय पैनखंडा महोत्सव का आगाज,पहले दिन लोक गायिका हेमा नेगी करासी के जागरोंऔर लोक गीतों ने बांधा समा
संजय कुंवर जोशीमठ
भूधंसाव आपदा का दंश झेल रहे जोशीमठ नगर के लोगों के लिए आपसी सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से व्यापार सभा जोशीमठ के सौजन्य से जोशीमठ के रविग्राम खेल मैदान में तीन दिवसीय पैनखंडा सांस्कृतिक सामाजिक महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों का विधिवत आगाज हो गया है।
आज के मुख्य अतिथि बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने दीप प्रज्ज्वलित रते हुए इस सांस्कृतिक संगम का शुभारंभ किया। इस दौरान पहले दिन की सांस्कृतिक संध्या में रविग्राम के खेल मैदान में अपार जन सैलाब उमड़ा,पैन खंडा महोत्सव के आज पहले दिन उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका हेमा नेगी करासी के लोक गीतों की धूम रही। लोग हेमा नेगी के नरसिंह जागर, गिरी गेंदुआ गीत सहित अमरा बांद, हे गुडु का बाबा अमरा बांद गीतों पर मंच के बाहर जम कर थिरके। भूधंसाव आपदा के बाद इस तरह के संस्कृति सामाजिक सामूहिक आयोजन करके व्यापार सभा जोशीमठ की इस अनूठी पहल का नगर वासियों ने काफी सराहा है।