जोशीमठ : डाँडो गाँव में भालू की धमक,मक्का,राजमा की फसल की बर्बाद,ग्रामीणों ने की वन विभाग से गश्त की गुहार
जोशीमठ नगर क्षेत्र में भालुओं का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। पूरे नगर क्षेत्र में करीब 10 से 12 भालू सक्रिय हैं।जोशीमठ नगर के बीचों बीच बसे डाँडो गाँव में इन दिनों भालू की दहशत बनी हुई है। लेकिन वन विभाग इस पर कोई एक्शन लेने को तैयार नही है। विगत तीन दिनों से लगातार शाम ढलते ही भालू गाँव के आबादी वाले क्षेत्र में घुस कर खेतों में उत्पात मचा रहा है और मक्का सहित कद्दू,राजमा,की फसल को बर्बाद कर रहा है।
भालू के गाँव में बेखौफ घूमने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। सुबह शाम स्कूली बच्चों को आने जाने का हो रहा खतरा,शाम ढलते ही लोग घर से बाहर नही निकल पा रहे हैं। वहीं वन विभाग कर्मीयों ने अब तक इस इलाके में गश्त नहीं की है, लोगों में आक्रोश है।