जोशीमठ : डाँडो गाँव में भालू की धमक,मक्का,राजमा की फसल की बर्बाद,ग्रामीणों ने की वन विभाग से गश्त की गुहार – संजय कुँवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ : डाँडो गाँव में भालू की धमक,मक्का,राजमा की फसल की बर्बाद,ग्रामीणों ने की वन विभाग से गश्त की गुहार

जोशीमठ नगर क्षेत्र में भालुओं का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। पूरे नगर क्षेत्र में करीब 10 से 12 भालू सक्रिय हैं।जोशीमठ नगर के बीचों बीच बसे डाँडो गाँव में इन दिनों भालू की दहशत बनी हुई है। लेकिन वन विभाग इस पर कोई एक्शन लेने को तैयार नही है। विगत तीन दिनों से लगातार शाम ढलते ही भालू गाँव के आबादी वाले क्षेत्र में घुस कर खेतों में उत्पात मचा रहा है और मक्का सहित कद्दू,राजमा,की फसल को बर्बाद कर रहा है।

भालू के गाँव में बेखौफ घूमने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। सुबह शाम स्कूली बच्चों को आने जाने का हो रहा खतरा,शाम ढलते ही लोग घर से बाहर नही निकल पा रहे हैं। वहीं वन विभाग कर्मीयों ने अब तक इस इलाके में गश्त नहीं की है, लोगों में आक्रोश है।

Next Post

भाजपा एसटी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर ओरन ने किए बदरी विशाल के दर्शन - संजय कुंवर बदरीनाथ

समीर ओरन बीजेपी के एस टी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राज्यसभा ( झारखंड) भगवान श्री बदरी विशाल के दर्शन के लिए पहुँचे धाम। जहाँ बदरीनाथ बीजेपी के युवामोर्चा अध्यक्ष मनदीप भंडारी ने किया समीर ओरेन का स्वागत। उनके साथ राकेश भाष्कर,राजकिशोर सिंह, कुलदीप जैसवाल आदि भी रहे मौजूद।

You May Like