जोशीमठ : विष्णुप्रयाग संगम पर पालिका वॉल पेंटिंग से दे रही स्वच्छता का संदेश

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ

नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा पंच प्रयाग में प्रथम प्रयाग विष्णुप्रयाग धौली गंगा और अलकनंदा नदियों के संगम पर विष्णुप्रयाग घाट का सौंदर्यीकरण किया गया है । साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों एवं नागरिकों को स्वच्छता का विशेष ध्यान देने हेतु सूचना बार्ड/चेतावनी/स्लोगन दीवारों पर वॉल पेंटिंग जैसे उत्तराखंड के राज्य पुष्प, राज्य वृक्ष, राज्य पशु , राज्य पक्षी आदि की पेंटिग की गई है। विष्णुप्रयाग पर आने वाले सभी तीर्थयात्री श्रद्धालु यहाँ पर रुक कर इस शांतिपूर्ण वातावरण में कुछ समय ठहर कर यहां नैसर्गिक सौंदर्य का आनद लें रहे हैं। और वॉल पेंटिंग से उत्तराखंड के बारे में विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं।

Next Post

गौचर : शम्भू प्रसाद बहुगुणा के आकस्मिक निधन पर व्यापार मंडल व जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक

केएस असवाल गौचर : बहुगुणा डेली नीड्स शॉप के व्यवसाई शम्भू प्रसाद बहुगुणा के निधन पर व्यापार मंडल सहित जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर क्षेत्र गौचर के बहुत ही मिलनसार एवं व्यवहार कुशल बहुगुणा डेली नीड्स के व्यवसाई 48 वर्षीय शम्भू प्रसाद बहुगुणा के आकस्मिक […]

You May Like