जोशीमठ : नंदा अष्टमी पर्व पर सीजन की पहली बर्फबारी ने दी शीतकाल को दस्तक

Team PahadRaftar

बदरीनाथ : नन्दा अष्टमी दिव्य ब्रह्म कमल पुष्प के दोहन के साथ विंटर की दस्तक,आस – पास की पहाड़ियों में सीजन का पहला हिमपात

संजय कुंवर

बदरीनाथ धाम : उच्च हिमालई क्षेत्रों में “नन्दा अष्टमी”के लिए दिव्य देव पुष्प के दोहन के साथ ही सीमांत क्षेत्र में ठंड की दस्तक भी शुरू हो गई है। भू- बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम मे भी इस ठंड का असर देखने को मिल रहा है। बदरी पुरी के आसपास की सूखी पहाड़ियों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फबारी होने से जहां बर्फ विहीन पहाड़ों ने सफेद बर्फ की चादर ओढ़ ली है। बदरी पुरी पहुंचे तीर्थ यात्रियों ने भी इस प्रकृति के अद्भुत नजारे के दर्शनों के साथ साथ भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया। बदरी पुरी के होटल कारोबारी राम नारायण भंडारी ने बताया कि नन्दा अष्टमी के बाद पहाड़ों में शीतकाल की दस्तक शुरू हो जाती है,जिसका उदाहरण बदरी पुरी के आस पास की पर्वत श्रृंखलाओं पर हिमपात होना है, श्रद्धालु बदरी पुरी के बर्फीले हिम शिखरों के दर्शन कर अभिभूत हो रहे हैं।

Next Post

जोशीमठ : बदरीनाथ हाईवे सेलंग पेट्रोल पंप के पास टेंपो ट्रेवल्स और बस की जबरदस्त भिड़ंत, यात्री हुए घायल

संजय कुंवर ज्योतिर्मठ जोशीमठ के समीप झड़कुला पेट्रोल पंप के पास बदरीनाथ हाईवे पर टेम्पो और बस के बीच जबरदस्त भिड़ंत, कई यात्री घायल. ज्योतिर्मठ बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर सेलंग के समीप झड़कुला पेट्रोल पंप के सामने एक टेम्पो वाहन और बस के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। भिड़ंत […]

You May Like