जोशीमठ : सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ द्वारा मतदाता जन जागरण सप्ताह का अयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदान प्रतिशत बढ़ाना तथा सफल लोकतंत्र के लिए मतदाताओं द्वारा स्वतंत्र मतदान करना है।

जन जागरण सप्ताह में विद्यालय में चित्रकला स्लोगन निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एनएसएस तथा एनसीसी के छात्रों द्वारा मतदाता जागरण दफ्ती के साथ मुख्य बाजार में रैली निकाली गई। साथ ही ग्राम सभा पैनी में मतदाता जागरण पर ग्राम गोष्ठी का आयोजन पूर्व ब्लाक प्रमुख सुचिता चौहान की अध्यक्षता में किया गया जिसमें महिला मंगल दल पैनी अध्यक्ष गीता देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन कैलाश भट्ट द्वारा किया गया जिसमें कप्तान भारत भंडारी तथा प्रकाश पवार एवं छात्र गौरव द्वारा स्वीप कार्यक्रम पर ग्रामीणों से चर्चा की गई। जिसमें ग्राम पैनी के समस्त मातृ शक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के श्रृंखलाबद्ध संचालन में अध्यापक शारदा प्रसाद ,हरेंद्र नेगी ,नितिन भट्ट ,मनोज बुटोला, आशुतोष डोभाल सहित विद्यालय के सभी अध्यापक तथा विद्यार्थी लगे हुए थे। कार्यक्रम का समापन 20 मार्च को प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा।

Next Post

चमोली : चौपाल आयोजित कर महिला मतदाताओं को किया जागरूक 

स्वीप के तहत चमोली में चौपाल आयोजित कर महिला मतदाताओं को किया जागरूक गोपेश्वर : चमोली में स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर चौपाल आयोजित कर महिला मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिये जागरूक किया गया। इसके साथ ही जनपद में मतदाता शपथ, जागरूकता अभियान सहित […]

You May Like