जोशीमठ : शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती महाराज का ज्योर्तिमठ – बदरीकाश्रम पंहुचने पर पुष्प वर्षा से स्वागत

Team PahadRaftar

ज्योर्तिमठ/जोशीमठ

ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती महाराज का ज्योर्तिमठ – बदरीकाश्रम पंहुचने पर भक्तों ने किया जोरदार स्वागत, पुष्प वर्षा के साथ शंकराचार्य को प्राचीन गद्दी स्थल तक ले जाया गया।

संजय कुंवर जोशीमठ

ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती महाराज रविबार को ग्रीष्मकालीन प्रवास के लिए ज्योतिर्मठ-जोशीमठ पंहुचे। यहां गॉधी मैदान में उनके अगाध भक्तों ने जोरदार स्वागत किया। सरस्वती विद्या मंन्दिर इण्टर कालेज के छात्रों की मधुर वैण्ड धुन, जयकारों व पुष्प वर्षा के साथ शंकराचार्य को प्राचीन गद्दी स्थल तक ले जाया गया। मठ के पीठ पुरोहित ऋषि प्रसाद सती ने जानकारी दी कि शंकराचार्य जी की प्राचीन गद्दी जिस पर शंकराचार्य स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती व स्वामी कृष्ण बोधाश्रम जी महाराज सहित अनेक मूर्धन्य संन्यासियों ने पौराणिक शंकराचार्य पंरापरा का निर्वहन किया है। उस पवित्र गद्दी पर विराजमान होकर ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती महाराज ने आज अपने भक्तों का आशीर्वचन दिए। इस दौरन उन्होंने जोशीमठ में भूं आपदा धसाव,बदरीनाथ मास्टर प्लान सहित हेलगं-मारवाडी वाईपास सहित कई अन्य चर्चित मुद्दों पर भी चर्चा की।

Next Post

हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर लापता महिला का शव बरामद

संजय कुंवर जोशीमठ : सिखों के पवित्र हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर ग्लेशियर खिसकने से लापता महिला का शव निकाल दिया गया है। बताते चलें कि रविवार शाम लगभग 6:00 बजे हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर ग्लेशियर खिसकने से एक महिला लापता हो गई थी, जबकि 4 लोगों को सुरक्षित […]

You May Like