जोशीमठ : रंगोत्सव होली और लोस चुनाव पर शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने मांगा सहयोग

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : रंगोत्सव होली और लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों व जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मांगा सहयोग।

रंगोत्सव होली पर्व और लोकसभा चुनाव के मध्य नजर जोशीमठ नगर क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी सामंजस्य बनाए रखने के लिए जोशीमठ पुलिस प्रशासन ने व्यापार सभा, मीडिया और टैक्सी यूनियन के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आगामी लोक सभा चुनाव में सहयोग देने,सौहार्द पूर्ण वातावरण में मतदान हेतु सहयोग,दंगा फंसाद होने पर पुलिस को तत्काल सूचना देने, होली उत्सव के दौरान हुड़दंगियों पर नजर रखने,नशा मुक्ति,सहित साइबर अपराध,फेरी,फड़,कबाड़ी पंजीकरण,रात्रि गश्त,विषय पर चर्चा की। बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाली जोशीमठ प्रभारी राकेश चंद्र भट्ट ने नगर के सभी समुदाय के जन प्रतिनिधियों और आम जनों से अपील करते हुए कहा कि आपसी भाई चारे और सामाजिक सोहार्दता के साथ होली का त्योहार मनाए इस दौरान हुड़दंगियों पर पुलिस की विशेष नजर होगी। जोशीमठ पुलिस सदैव जन हित में 24घण्टे तत्परता के साथ अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए मुस्तैदी से खड़ी है। वहीं लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के चलते कानून का पालन करने की बात कही,उन्होंने कहा की नशे के विरुद्ध प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में नगर वासी और जनप्रतिनिधी चमोली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का सहयोग करें। बैठक में व्यापार सभा जोशीमठ के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने कहा की नगर में ड्रेनेज सिस्टम सुधारीकरण कार्य के चलते व्यापारियों का होली का सीजन बर्बाद हो चला है, उसपर लग रहा ट्रैफिक जाम और कीचड़ व  पानी के कारण बाजार की सड़कों पर आवाजाही करना दूभर हो गया है, जिसके लिए पुलिस प्रशासन जल्द कुछ दिनों के लिए वन वे ट्रैफिक व्यवस्था शुरू करे ताकि दुकानदारों और ग्राहकों को बाजार में थोड़ा राहत मिले। व्यापार सभा जोशीमठ के सचिव सौरव राणा ने पुलिस प्रशासन को अवगत कराते हुए कहा की नगर में युवाओं में नशा का प्रचलन बड़ रहा है लिहाजा पार्कों सुनसान जगहों, सार्वजनिक स्थलों और कुछ विशेष स्थलों पर पुलिस की निगरानी तेज करते हुए इन जगहों को सीसी टीवी कैमरों से लैस किए जाने की मांग की। जिस पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश चंद्र भट्ट ने इन सभी स्थानों पर कड़ी चौकसी बढ़ाने के साथ-साथ  सीसीटीवी कैमरे की निगरानी बढ़ाने के लिए प्रशासन और नगर पालिका सहित संबंधित विभाग से वार्ता करने की बात कही। कहा की होली पर्व सहित रमजान माह और लोक सभा चुनाव की आचार संहिता के चलते सभी समुदाय में आपसी सौहार्द और शांति व्यवस्था,अमन चैन कायम रहे यही इस बैठक का उद्देश्य है।

Next Post

ऊखीमठ : केदारनाथ यात्रा व्यवस्था को लेकर बैठक, दिए सुझाव

ऊखीमठ : आगामी 10 मई से शुरू होनी वाली केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए यात्रा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न संगठनों, केदार सभा , तहसील प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की गयी तथा केदारनाथ […]

You May Like