जोशीमठ पालिका ने विभिन्न वार्डों में चलाया स्वच्छता अभियान

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जोशीमठ नगर में 12 जून से 18 जून तक नगर पालिका जोशीमठ द्वारा विशेष स्वच्छता सप्ताह का आयोजन कर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के साथ सभी वार्डों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

दरअसल माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड, प्रमुख सचिव उत्तराखंड शहरी विकास अनुभाग और जिलाधिकारी चमोली के निर्देश पर नगर पालिका जोशीमठ द्वारा 12 जून से 18 जून2023 तक नगर में स्वच्छता सप्ताह का आयोजन शुरू किया गया है। जिसमें आज पालिका के पर्यावरण मित्रों ने एसआइ अनिल कुमार की अगुवाई में पालिका के डांडो अपर बाजार वार्ड, नोग चोड़ारी क्षेत्र में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान के तहत नागरिकों, जन प्रतिनिधियों, कार्मिकों,अधिकारियों, संस्थाओं सहित स्कूली छात्र – छात्राओं को अपने नजदीकी क्षेत्र में श्रमदान कार्यक्रम स्वच्छता अभियान के माध्यम से गंदगी मुक्त करना और स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित किया जाना है। साथ ही पालिका का सहयोग कर जोशीमठ नगर को स्वच्छ और निर्मल रखना है।

Next Post

पारदर्शिता से काम कर रही हैं भाजपा की सरकार : अनिल नौटियाल

पारदर्शिता से काम कर रही हैं भाजपा की सरकार : नौटियाल केंद्र सरकार के नौ साल को बताया ऐतिहासिक केएस असवाल कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने केंद्र सरकार के नौ साल को ऐतिहासिक बताया है। यहां लोनिवि विश्राम गृह में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नौटियाल ने कहा कि केंद्र […]

You May Like