जोशीमठ : बिन बारिश दरक रहे हैं पहाड़, आज मेरग गांव के सामने टूटा पहाड़

Team PahadRaftar

शीतकाल में ही पहाड़ों के सुलगने का परिणाम है कि बिन बारिश के ही पहाड़ दरकने लगे हैं। मेरग गांव के सामने धौली गंगा के दूसरे छोर पर टूटा पहाड़। 

संजय कुंवर

जोशीमठ : जनवरी माह में जहां बर्फबारी से पहाड़ बर्फ से लकदक रहा करते थे, लेकिन इस बार मौसम की बेरूखी और दावानल से बढ़ते तापमान का असर इस कदर बढ़ने लगा है की सीमांत के सूखे पहाड़ भी जनवरी माह में शीतकाल के दौरान ही दरकने लगे हैं।

इसका उदाहरण है जोशीमठ के मेरग गांव के ठीक सामने धौली गंगा के दूसरे छोर पर आज सुबह अचानक पहाड़ी से तेज़ गर्जना हुई और पहाड़ से गैस और धुंए का गुबार और मलवा नीचे धौली गंगा में गिरने लगा। आप लाइव तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह विंटर में भी सीमांत के पहाड़ यू दरक रहे हैं, जो कहीं न कहीं जलवायु परिवर्तन का प्रतीक माना जा रहा है। हालांकि आबदी वाले क्षेत्र से हटकर घटना होने के कारण जान माल के नुकसान की खबर नही है।

Next Post

उत्तराखंड पुलिस कार्मिकों के लिए नई सोशल मीडिया एडवाइजरी हुआ जारी

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस कर्मियों के लिए सोशल मीडिया उपयोग की नई एडवाइजरी जारी की गई है. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी सोशल मीडिया एक्टिविटी पर प्रतिबंध लगाया गया है. अब ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की व्यक्तिगत सोशल मीडिया उपयोग के लिए […]

You May Like