जोशीमठ : वाल्मीकि जयंती पर नगर में निकाली शोभायात्रा – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुंवर, जोशीमठ

आज शरद पूर्णिमा पर्व और बाल्मीकि जयंती के अवसर पर जोशीमठ नगर के बाल्मीकि समाज द्वारा बारिश के बावजूद गांधीनगर से नरसिंह मंदिर होते हुए सिंहधार,मारवाड़ी होटल से अपर बाजार, तक शोभा यात्रा निकाली गयी! शोभा यात्रा में माँ काली एवं शिव तांडव व राधाकृष्ण का नृत्य के साथ-साथ अखाड़े के अनेक प्रकार के करतब दिखाए गए साथ ही लव् कुश सीता माता की झांकी एवं मुख्य आकर्षण का केन्द्र् रही। जिसमें अनिल कुमार, कश्मीरी लाल, किशन,बिसन, राजू प्रशांत कमेश बब्लू आदि मौजूद रहे।

Next Post

हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के बीच कपाट बंद पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - संजय कुंवर

संजय कुंवर हेमकुंट साहिब : बर्फबारी के बीच उच्च हिमालय लोकपाल घाटी में स्थित हिन्दू सिक्ख आस्था केंद्र श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब के कपाट आज होंगे बन्द, ठीक 1 बजकर 30 मिनट पर होंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट बंद।दो दिनो से हल्की बर्फ़बारी हो रही लोकपाल घाटी में ,लेकिन […]

You May Like