जोशीमठ : सैकड़ों दियों से जगमगाया ज्योतिर्मठ मंदिर, सगर की मां चंडिका देवरा यात्रा का भव्य स्वागत

Team PahadRaftar

कार्तिक पूर्णिमा पर्व को समर्पित देव दीपावली महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई, सैकड़ों दियों से जगमगाया ज्योतिर्मठ, सगर गांव की आराध्या देवी मां चण्डिका की देवरा यात्रा भी पहुंची ज्योतिर्मठ

संजय कुंवर जोशीमठ 

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आज ज्योतिष्पीठ ज्योर्तिमठ के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंदःसरस्वती महाराज के आशीर्वाद से आज ज्योतिर्मठ परिसर में देव दीपावली महोत्सव मनाया गया। कार्तिक मास में दीपदान का सर्वाधिक महत्व बताया गया है, कार्तिक मास में किया गया दीपदान अमोघ पुण्यफल प्रदान करने वाला होता है साथ ही आज सगर गांव की चण्डिका देवी जो कि नौ महीने की धार्मिक यात्रा पर निकली हैं। आज सायं ज्योतिर्मठ परिसर में पधारी जहां उनका पारम्परिक ढंग से अभिनन्दन किया गया। ज्योतिर्मठ के प्रभारी मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी ने कहा कि ये हम सब भारत वासियों का सौभाग्य है कि हमें सदा भगवदुपासना का सौभाग्य मिलता रहता है। सब भक्तों को सदा इन अवसरों का लाभ लेकर जीवन को कृतार्थ करना चाहिए।

Next Post

बदरीनाथ : बदरी विशाल के कपाट बंद होने से पूर्व फूलों से सजाया जाने लगा

संजय कुंवर  बदरीनाथ : बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले धाम को गेंदे के फूलों को सजाया जा रहा है। भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने में अब महज दो दिनों से भी कम का समय बाकी है, तीर्थ यात्रियों से बदरी पुरी गुलजार है। इधर बदरीनाथ […]

You May Like