कार्तिक पूर्णिमा पर्व को समर्पित देव दीपावली महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई, सैकड़ों दियों से जगमगाया ज्योतिर्मठ, सगर गांव की आराध्या देवी मां चण्डिका की देवरा यात्रा भी पहुंची ज्योतिर्मठ
संजय कुंवर जोशीमठ
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आज ज्योतिष्पीठ ज्योर्तिमठ के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंदःसरस्वती महाराज के आशीर्वाद से आज ज्योतिर्मठ परिसर में देव दीपावली महोत्सव मनाया गया। कार्तिक मास में दीपदान का सर्वाधिक महत्व बताया गया है, कार्तिक मास में किया गया दीपदान अमोघ पुण्यफल प्रदान करने वाला होता है साथ ही आज सगर गांव की चण्डिका देवी जो कि नौ महीने की धार्मिक यात्रा पर निकली हैं। आज सायं ज्योतिर्मठ परिसर में पधारी जहां उनका पारम्परिक ढंग से अभिनन्दन किया गया। ज्योतिर्मठ के प्रभारी मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी ने कहा कि ये हम सब भारत वासियों का सौभाग्य है कि हमें सदा भगवदुपासना का सौभाग्य मिलता रहता है। सब भक्तों को सदा इन अवसरों का लाभ लेकर जीवन को कृतार्थ करना चाहिए।