जोशीमठ : हेमकुंड साहिब में हेलीपैड निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी

Team PahadRaftar

हेमकुंड साहिब अटलाकोटी में रेस्क्यू हेलीपैड निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा

संजय कुंवर

चमोली जनपद के उच्च हिमालई क्षेत्र लोकपाल घाटी में करीब 15 हजार 200 फीट की ऊंचाई पर स्थित हिंदू सिक्ख धार्मिक आस्था का संगम स्थल श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब के ठीक 2 किलोमीटर नीचे अटलाकोटी क्षेत्र में उत्तराखंड शासन के निर्देश पर बनाये जा रहे रेस्क्यू हेलीपैड का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा यहां हेलीपैड निर्माण, साईड डेवलपमेंट, पैदल संपर्क मार्ग,सुरक्षा दीवाल,ग्रिलिंग सहित अन्य निर्माण कार्य जारी है, इस बावत बड़ी संख्या में मजदूर विषम परिस्थितियों के बावजूद अटलाकोटी में हेलीपैड निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं, ताकि तय समय पर यह रेस्क्यू हेलीपैड बन कर तैयार हो सके। फिलहाल सरकारी पवन हंस कंपनी गोविंद घाट से कांजिला हैलीपेड गोविंद धाम घांघरिया तक हेली सेवा का लाभ हेमकुंड साहिब यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को दे रही है।

बता दें की यह प्रदेश का सबसे ऊंचा हेलीपैड बनने जा रहा है, वहीं अटलाकोटी हेमकुंड साहिब में बन रहे इस हैलीपैड का प्रयोग कामर्शियल तौर पर नही किया जायेगा, बल्कि इस हैलीपैड का प्रयोग सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी राहत और बचाव कार्य हेतु किया जाएगा। वहीं इस उच्च हिमालई हेलीपैड के बनने से जहां खराब मौसम बारिश,बर्फबारी और बीमारी के चलते कई बार सीनियर सिटीजन, बुजुर्ग तीर्थ यात्री जो इस 6 किलोमीटर के दुरूह विकट आस्था पथ पर फंस जाते हैं. ऐसे समय में अटलाकोटी में बने इस हेलीपैड से हेली द्वारा तीर्थ यात्रियों का रेस्क्यू किया जाएगा. हेमकुंड गुरुद्वारे से लगभग 2 किलोमीटर नीचे अटलाकुड़ी के पास यह हेलीपैड का निर्माण कार्य जारी है, सब कुछ ठीक रहा तो अगले सीजन 2025 के लिए यह रेस्क्यू हेलीपैड पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा।

Next Post

ऊखीमठ: केदारनाथ प्रतीकात्मक मंदिर मामले को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के लिए की बुद्धि शुद्धि यज्ञ

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : केदारनाथ धाम का प्रतीकात्मक मन्दिर बुराड़ी दिल्ली में बनाये जाने के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कर्मवीर कुंवर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश सरकार की सदबुद्धि के लिए भोलेश्वर महादेव मन्दिर में बुद्धि – शुद्धि यज्ञ […]

You May Like