जोशीमठ डाँडो गाँव में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों में लगाई गए कोरोना वैक्सीन की पहली डोज – संजय कुँवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ : डाँडो गाँव के 45 वर्ष से ऊपर के लोगों में CHC जोशीमठ द्वारा लगाई गए कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
संजय कुँवर जोशीमठ
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संकट को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भी अलर्ट मोड पर है पूरे नगर क्षेत्र में CHC सेंटर द्वारा शिविर के माध्यम से 45वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिए कोविड -19 टीकाकरण का आयोजन कर नगर छेत्र के लोगों को कोरोना से लड़ने की इम्यूनिटी प्रदान कर जागरूक कर रहे है,इसके तहत आज जोशीमठ नगर के डाँडो वार्ड में स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ के सहयोग से ब्रहद कोरोना वेक्सीन टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे 45साल से उपर के सभी महिला पुरुष और बुजुर्ग को कोरोना वेक्सीन का टीका लगाया गया,

वही टीका लगाकर वापस घर लौटे लोगों का कहना है कि टीका लगाने के बाद उन्हें किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं हो रहा है,डाँडो गाँव के ही पेशे से अध्यापक दीप नारायण तोपाल नें बताया की उन्होंने भी आज कोरोना की पहली वेक्सीन लगाई है और वो बिल्कुल स्वास्थ्य है साथ ही उन्होंने सभी लोगों से कोरोना से बचाव हेतु ये टीका लगाने की अपील की है।

Next Post

केदारनाथ हैली सेवा संगठन का हुआ गठन, स्थानीय युवाओं को मिले रोजगार - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। केदार घाटी के युवाओं की बैठक कनिष्ठ प्रमुख शेलेन्द्र सिंह कोटवाल की अध्यक्षता में जाम गाँव के धतोरिया तोक में सम्पन्न हुई। बैठक में केदारनाथ हैली सेवा संगठन का गठन करते हुए युवाओं को जिम्मेदारी दी गयी तथा क्षेत्र हित तथा आगामी केदारनाथ यात्रा को सुगम बनाने के लिए […]

You May Like