जोशीमठ : बर्फबारी के बाद सीमांत में खिली चटक धूप, ठंड से राहत

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : शनिवार दोपहर को जोशीमठ नगर क्षेत्र में हुई जबरदस्त बर्फबारी के बाद आज क्षेत्र में सुबह से चटक धूप खिली हुई है,जोशीमठ नगर में हुई इस बर्फबारी और उसके बाद खिली धूप के प्रकृति के अद्भुत नजारे ने नगर वासियों का मन मोह लिया। हालांकि कुछ देर धूप खिलने के बाद फिर से रुक रुक कर जोशीमठ में बर्फ बारी होती रही।

आज सुबह खिली चटक धूप के साथ दिन की शुरुवात हुई है। रविवार का दिन होने से आज नगर वासियों ने अपनी छतों पर जमकर गुनगुनी धूप का आनंद ले रहे हैं तो जोशीमठ के ठीक सामने की ऊंची श्वेत धवल पर्वत चोटियां पर चमकती बर्फ आज सबके आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनी हुई है। वहीं क्षेत्र के दूरस्थ सुदूरवर्ती गांवों डुमक,कलगोठ, मोल्टा, पग्नो,सुभाई,रिंग्गी, सुरैथोटा,तुगासी,तोलमा, लाम बगड़ घाटी, में भी बर्फबारी होने के समाचार है, यह बर्फबारी सीमांत के किसानों और पर्यटन कारोबारियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

Next Post

चमोली : फ्लाइंग गर्ल भागीरथी ने जीता पचास हजार का प्रथम पुरस्कार

बीएसएफ मैराथन में वाण (देवाल) की फ्लाइंग गर्ल भागीरथी को प्रथम स्थान जीता 50 हजार धनराशि का नगद पुरस्कार, बीएसएफ ने किया था बोर्डर मैराथन का आयोजन जम्मू-कश्मीर और ऋषिकेश मैराथन में भी जीत चुकी है भागीरथी प्रथम स्थान और नगद पुरस्कार,बीएसएफ की महिला बैंड की मधुर संगीतमय प्रस्तुति ने […]

You May Like