
संजय कुंवर
जोशीमठ : पांडुकेश्वर कुबेर मंदिर में कुबेर पंचमी टीका उत्सव में गाडू देव स्नान देखने की लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।
बदरीनाथ धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव पांडुकेश्वर उद्धव और कुबेर जी की शीतकालीन प्रवास स्थान है। यहां शीतकाल में पूजा-अर्चना की जाती है और शीतकाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए भी पहुंचते हैं। ऋतुराज बसंत पंचमी के पावन पर्व पर यहां कुबेर पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। भगवान बदरी विशाल के खजांची कुबेर जी के अवतारी पुरुष ने अपने अस्त्र खड्ग की नोक पर आषण लेकर गंगाजल और दुग्ध स्नान किया गया। इस दौरान उत्सव देखने के लिए बड़ी संख्या में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। इसी दौरान कुबेर प्रांगण में स्थानीय महिलाओं द्वारा चौंफला, चांचडी पारंपरिक देव लोक गीतों और नृत्यों के बीच धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ।