जोशीमठ : महाविद्यालय में छात्रों को दिए आपदा से निपटने का प्रशिक्षण

Team PahadRaftar

जोशीमठ : जोशीमठ महाविद्यालय में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी चमोली द्वारा चार दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं फर्स्ट एड शिविर में छात्रों को दिए आपदा से निपटने की जानकारी, समापन अवसर पर उपजिलाधिकारी जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ ने सभी छात्रों को दी शुभकामनाएं।

रेड क्रॉस सोसाइटी चमोली के तत्वाधान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को संपन्न हो गया है। शिविर में छात्रों को आपदा से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जोशीमठ के उप जिल चंद्रशेखर वशिष्ठ, खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी, रेड क्रॉस सोसाइटी चमोली के सचिव दलबीर बिष्ट, राजेंद्र सिंह कंडारी, ओमप्रकाश डोभाल, उप प्राचार्य नंदन सिंह रावत और 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। छात्रों की परीक्षा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ के डॉ गौतम भारद्वाज द्वारा लिया गया।

Next Post

जोशीमठ : कुबेर देवरा उत्सव के गाडू घड़ा अनुष्ठान में उमड़ा आस्था का सैलाब

पांडुकेश्वर में कुबेर देवरा उत्सव के गाडू घड़ा अनुष्ठान में उमड़ा आस्था का सैलाब, सौरव मैठाणी की भजन संध्या में खूब थिरके भक्त। संजय कुंवर पांडुकेश्वर/जोशीमठ बदरीनाथ धाम के पांडुकेश्वर नगरी में चल रहे श्री कुबेर देवरा महा उत्सव अनुष्ठान पूजन के पांचवे दिन कुबेर चौक पांडुकेश्वर में आस्था और […]

You May Like