जोशीमठ : चोटियों पर हिमपात व निचले इलाकों में बारिश से शीतलहर

Team PahadRaftar

जोशीमठ में मौसम विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी बारिश और बर्फबारी के बाद चल रही शीतलहर भारी 

संजय कुंवर

मौसम विभाग द्वारा जारी तीन दिन के बारिश और बर्फबारी के ताजा यलो अलर्ट का असर चमोली जनपद में साफ नजर आ रहा है। जनपद के सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में जहां दोपहर बाद से झमाझम बारिश जारी है, वहीं हिम क्रीडा स्थली औली सहित क्षेत्र के ऊंची पहाड़ियों पर फिर हिमपात हुआ है। चिनाप वैली सहित,लोकपाल घाटी,थोली टॉप,स्लीपिंग ब्यूटी माउंटेन, एरा टॉप,सहित, लॉर्ड कर्जन ट्रैक रूट पर भी यलो अलर्ट के चलते हिमपात जारी है। बारिश और बर्फबारी के चलते क्षेत्र में एकबार फिर से ठंड और सर्द हवाओं का कहर शुरू हो गया है, यलो अलर्ट और बदलते मौसम के चलते जोशीमठ क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है। वहीं शीतलहर से बचाव के लिए लोगों द्वारा अलाव का सहारा लिया जा रहा है।

Next Post

चमोली : जनपद के दूरस्थ गांवों में मतदाताओं को ईवीएम पर मतदान का दिया प्रशिक्षण

जनपद के दूरस्थ गांवों में मतदाताओं को ईवीएम पर मतदान का दिया प्रशिक्षण चमोली : लोकसभा चुनाव से पहले ईवीएम और वीवीपैट पर पूरे जनपद चमोली में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना के निर्देशों के क्रम में ईवीएम प्रदर्शन केन्द्रों और मोबाईल वैन […]

You May Like