
संजय कुंवर
जोशीमठ : सूबे के पहाड़ी क्षेत्रों में आज दोपहर बाद फिर से मौसम का मिजाज बदलने के चलते बारिश और अंधड़ व धूल भरी आंधी के साथ बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया।
Video Player
00:00
00:00
चमोली जनपद के सरहदी जोशीमठ प्रखंड में ऊंचाई वाले स्थानों में दोपहर बाद फिर हिमपात शुरू हो गया चिनाप वैली सहित लोकपाल घाटी, एरा टॉप, बदरीनाथ क्षेत्र के साथ नीति माणा घाटी में जहां बर्फबारी हुई है, वहीं जोशीमठ नगर सहित निचले इलाकों में शाम 4 बजे बाद हल्की बारिश की बौछारों के साथ तेज हवाओं और धूल भरी अंधड़ चली जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सीमांत में दोपहर के बाद बदले इस मौसम के मिजाज के कारण नगर क्षेत्र का जन जीवन खासा प्रभावित हुआ है।