जोशीमठ : महाशिवरात्रि पर्व से पूर्व कम दिखी बाजारों में खरीदारों की भीड़ – पहाड़ रफ्तार 

Team PahadRaftar

जोशीमठ भू धंसाव आपदा प्रभावित नगर में महा शिवरात्रि पर्व से पूर्व कम दिखी बाजारों में खरीदारों की भीड़

महा शिवरात्रि पर्व से पहले इस बार सीमांत जोशीमठ नगर में बाजारों में चहल पहल और भीड़ कम ही नजर आ रही है, शिव रात्रि से पहले सुनसान पड़े बाजारों में आपदा का असर साफ नजर आ रहा है। भू धंसाव आपदा प्रभावित नगर के मनोहर बाग,गांधीनगर, मारवाड़ी जेपी कम्पनी, टीसीपी मार्केट,सिंहधार,रविग्राम, सुनील वार्ड के सैकड़ों परिवार अपने घरों पर दरारें पड़ने के बाद CBRI टीम द्वारा रेड क्रॉस लगाने के बाद अब बेघर होकर आपदा राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं,ऐसे में शिव रात्रि पर्व के दिन भी परिवार का सांझा चूल्हा जलना नामुनकिन है।लोग आपदा शिविरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, लिहाजा इसका सीधा असर जोशीमठ मार्केट के फल सब्जी विक्रेताओं और अन्य दुकानदारों पर दिखाई दे रहा है। शिव रात्रि पर्व पर बाजारों में सब्जी फ्रूट विक्रेताओं के लटके उदास चेहरे बाजार में छाई मंदी के हालात बयां कर रही है। आज के दिन बाजार में लोग अरबी,सीता फल,तेडू,जैसे पारम्परिक सब्जियां भगवान शिव को समर्पित प्रसाद बेर,केला,अमरूद,आदि फल की खरीददारी करते हुए भी सीमित संख्या में नजर आ रहे हैं। फल सब्जी विक्रेता हनीफ अहमद का कहना है कि आपदा के चलते वैसे भी इस बार शिव रात्रि को देखते हुए शाक सब्जी ओर फल फ्रूट माल आधा ही मंगाया है वो भी बाजार की मंदी के कारण कम बिक रहा है। सब्जी फल व्यापारी भी इससे चिंतित हैं, कहीं माल गोदाम में रखा खराब न हो जाय,
साफ जाहिर है कि भू धंसाव आपदा का असर इस बार महा शिवरात्रि पर्व पर भी दिखता साफ नजर आ रहा है। लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं फिर शाक सब्जी, फल फ्रूट की खरीददारी पर असर पड़ना लाजिमी है।

Next Post

महाशिवरात्रि पर्व पर ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि होगी घोषित - पहाड़ रफ्तार

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : 11 वें ज्योर्तिलिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने व पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ से कैलाश रवाना होने की तिथि घोषित होने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कल महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर […]

You May Like