जोशीमठ : गढ़वाल स्काउट एवं मनोहर बाग क्षेत्र में बना भालू का आतंक, गाय को किया घायल

Team PahadRaftar

जोशीमठ : थाना परिसर के बाद अब मनोहर बाग वार्ड एवं गढ़वाल स्काउट क्षेत्र में मादा भालू की बनी दहशत, एक गाय को किया घायल, वन विभाग ने लगाई रात्रि गश्त।

ज्योतिर्मठ क्षेत्र में अभी भी भालुओं का आतंक बरकरार है, जोशीमठ कोतवाली के मुख्य गेट से अंदर अपने बच्चे के साथ टहलते मादा भालू को पुलिस कर्मियों द्वारा सीसी टीवी कैमरे को चेक करने पर देखा तब पता चला की सुबह-सुबह तड़के एक मादा भालू अपने बच्चे के साथ पुलिस कोतवाली जोशीमठ की रेकी करती नजर आई। जिसके बाद से आज कुछ देर पहले ही समीप के मनोहर बाग वॉर्ड में एक भालू के दहशत की खबर सामने आई है बताया जा रहा की इस भालू ने मनोहर बाग वॉर्ड में और गढ़वाल स्काउट आर्मी एरिया के समीप एक गाय और एक बछड़े पर हमला कर उसे घायल कर दिया है। वहीं वन क्षेत्र अधिकारी नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क गौरव नेगी ने बताया की पार्क कर्मियों की गश्त टीम दोनों भालू प्रभावित इलाकों में मौके पर है QRT टीम को भी अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए गए हैं। उनके द्वारा खुद भालू प्रभावित इस क्षेत्र पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया की अभी कुछ दिन और ये भालू सक्रिय रह सकते हैं मौसम चक्र में परिवर्तन आने पर और बर्फबारी होने पर ही ये जंगली भालू शीत निंद्रा हेतु अपनी मादों की और चले जायेंगे फिलहाल इन भालुओं पर विशेष निगरानी और मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि किसी भी तरह के जान माल के नुकसान को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जोशीमठ : ज्योतिर्मठ में पुनर्निर्माण कार्यों के लिए केंद्र से बजट का इंतजार

ज्योतिर्मठ में पुनर्निर्माण कार्यों के लिए केंद्र से बजट का इंतजार डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला चमोली में ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) के पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर फिलहाल केंद्र से बजट का इंतजार है. ज्योतिर्मठ में काफी समय से सड़कों और घरों में दरारें देखी जा रही हैं. करीब डेढ़ साल पहले इन […]

You May Like