जोशीमठ – औली रोपवे और चेयर लिफ्ट संचालन शुरू, पर्यटकों में खुशी की लहर – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ – औली रोपवे और चेयर लिफ्ट संचालन शुरू पर्यटकों में खुशी की लहर

संजय कुँवर जोशीमठ

एशिया की खूबसूरत रज्जु मार्ग में एक जोशीमठ-औली रोपवे और चेयर लिफ्ट का संचालन आज मंगलरवार से एकबार फिर शुरू हो गया है। रोपवे और चियर लिफ्ट शुरू होने से पर्यटकों और पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैैं। दरअसल 9 जनवरी को रोपवे विभाग के 27 कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से 10 जनवरी को प्रशासन ने रोपवे संचालन बन्द कर दिया था। जोशीमठ-औली रोपवे,चियर लिफ्ट के ओप्रेशन मेनेजर इंजीनियर दिनेश भट्ट ने बताया की अब सभी कर्मियों की आइसोलेशन पीरियड पूरा होने पर स्वास्थ्य विभाग ने दोबारा जाँच की है। सबकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई लिहाजा आज से आला अधिकारियों के निर्देश के बाद सुबह 9 बजकर 15 मिनट से कोविद् नियमों के साथ जोशीमठ औली रोपवे और चीयर लिफ्ट औली का संचालन पर्यटकों के लिए शुरू कर दिया गया है। आज सुबह से ही GMVN रोपवे टिकट काउंटर जोशीमठ पर पर्यटकों की भीड़ देखी जा रही है।

Next Post

ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू ने ASP का पद संभाला

ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू ने ASP का पद संभाला खेलोगे कूदोगे बनोगे महान की कहावत को ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू ने चरितार्थ किया है। मणिपुर सरकार ने उन्हें ASP sports के पद से नवाजा है। ओलंपिक 2020 जापान में वेटलिफ्टिंग एथलीट मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल […]

You May Like