जोशीमठ पालिका द्वारा आपदा प्रभावित रैणी – तपोवन क्षेत्र में स्वच्छता अभियान – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा स्वच्छता संकल्प देश का हर रविवार विशेष सा, हम हैं तैयार, मैं भी स्वच्छता सुपरस्टार के अंतर्गत आज 21 फरवरी 2021 दिन रविवार को आपदा ग्रसित क्षेत्र रैणी-तपोवन में सफाई अभियान चलाया गया।

तपोवन में प्राकर्तिक गरम पानी निकालने वाले स्थान की सफाई की गई एवं चिपको आंदोलन की जननी श्रीमती गोरा देवी जी की जन्म भूमि कर्म भूमि ग्राम रैणी गांव में विशेष स्वच्छता जन जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही श्रीमती गोरा देवी की प्रतिमा एवं पार्क को भी साफ किया गया।

Next Post

रैणी - तपोवन आपदा में अब तक 68 शव व 28 मानव अंग बरामद, 136 लोग लापता - संजय कुंवर तपोवन

ऋषि गंगा के जल प्रलय के बाद से ही प्रभावित क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा राहत बचाव कार्य लगातार जारी है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यो की रेग्यूलर माॅनिटरिंग कर रहे है। आपदा में लापता हुए 206 व्यक्तियों में से अब तक 68 शव और […]

You May Like