सुदूरवर्ती प्राथमिक विद्यालय जखोला के नौनिहालों को जनदेश ने मास्क वितरण कर किया जागरूक – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ ब्लॉक के सुदूरवर्ती क्षेत्र जखोला राजकीय प्राथमिक विद्यालय  में स्वैच्छिक संगठन जनदेश के द्वारा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ स्वच्छ भारत अभियान के बारे में चर्चा की। बच्चों को स्वच्छता के संबंध में विस्तार से जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम के सदस्य रघुवीर चौहान ने बच्चों को जानकारी दी। कोविड-19 के बारे में भी बच्चों को जानकारी के साथ-साथ मास्क वितरण किया गया उन्होंने बच्चों को आपातकालीन चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी दी थी फोन टेस्टिंग के बारे में भी बच्चों को कहा गया इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक के अलावा गणपत सिंह उपस्थित थे इस कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के 19 छात्र छात्राओं ने भाग लिया मौके पर चाइल्ड हेल्पलाइन लाइन की महत्ता पर भी विचार किया गया। बच्चों ने शपथ लिया कि हम अपने आसपास स्वच्छ रखेंगे अपने वातावरण को शुद्ध रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह नेगी भी उपस्थित रहे।

Next Post

भू-धंसाव से राजकीय पॉलिटेक्निक भवन गौचर आया खतरे की जद में - केएस असवाल गौचर

भू-धंसाव से राजकीय पॉलिटेक्निक भवन गौचर आया खतरे की जद में  राजकीय पालीटेक्निक गौचर के प्रधानाचार्य आवास के नीचे भूस्खलन से यह आवास जमींदोज होने के कगार पर है। खतरे को देखते हुए प्रधानाचार्य ने आवास खाली कर परिसर के ही एक कमरे में शरण ली है। भू-धंसाव से प्रधानाचार्य […]

You May Like